विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2020

अमेरिकी अखबार का दावा- ट्रंप ने 2016 में सिर्फ 750 डॉलर का इनकम टैक्स चुकाया, US राष्ट्रपति ने दिया जवाब 

न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह "पूरी फर्जी खबर" है.

अमेरिकी अखबार का दावा- ट्रंप ने 2016 में सिर्फ 750 डॉलर का इनकम टैक्स चुकाया, US राष्ट्रपति ने दिया जवाब 
डोनाल्ड ट्रंप ने खबर को खारिज किया (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने साल 2016 में आयकर के रूप में सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया था. अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर में यह दावा किया गया है. खबर में 20 साल से ज्यादा के टैक्स रिटर्न का उल्लेख किया गया है. बता दें कि इसी साल वह अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीते थे. अब जब ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे हैं तो एक बार फिर उनके टैक्स भुगतान से जुड़ा मुद्दा उठा है.

अमेरिकी अखबार की खबर में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के पहले साल ट्रंप ने सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया था. पिछले 15 सालों में से 10 साल उन्होंने कोई संघीय आयकर जमा नहीं किया था क्योंकि बताया गया था कि जितना उन्होंने अर्जित किया, उससे ज्यादा का घाटा हुआ है. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह "पूरी फर्जी खबर" है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अपना निजी वित्तीय ब्योरा जारी करना आवश्यक नहीं है, लेकिन रिचर्ड निक्सन से लेकर अब तक के राष्ट्रपतियों ने वित्तीय लेखा जोखा जारी किया है. हालांकि, ट्रंप ने इनकम टैक्स रिटर्न जारी करने से इनकार करते हुए इस परंपरा को तोड़ दिया. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स रिटर्न का मुद्दा साल 2016 के चुनाव में अहम मुद्दा रहा. उनके कार्यकाल के दौरान भी यह मुद्दा चलता रहा और अब जब ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं इस समय में यह मुद्दा फिर उठा है. 

वीडियो: भारत-चीन विवाद पर मदद को तैयार, हमसे जो हो सकेगा करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com