विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

किम जोंग के साथ 12 जून की ऐतिहासिक शिखर वार्ता शायद ना हो: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि हो सकता है कि किम जोंग उन के साथ 12 जून को निर्धारित उनकी ऐतिहासिक शिखर वार्ता ना हो.

किम जोंग के साथ 12 जून की ऐतिहासिक शिखर वार्ता शायद ना हो:  ट्रंप
फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि हो सकता है कि किम जोंग उन के साथ 12 जून को निर्धारित उनकी ऐतिहासिक शिखर वार्ता ना हो. उन्होंने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरियाई नेता परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर ‘‘गंभीर’’ थे. ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जेई - इन से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब 12 जून को प्रस्तावित सिंगापुर शिखर वार्ता को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ हे से की मुलाकात

ओवल ऑफिस में मून का स्वागत करते हुये ट्रंप ने संवाददाताओं को कहा कि किम के साथ उनकी मुलाकात निर्धारित कार्यक्रम के तहत होती है तो यह बेहद अच्छा होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो यह बाद में होगी. 

VIDEO: प्राइम टाइम : दुनियाभर में बड़े उलट फेर
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम साथ चल रहे हैं. हम देखेंगे क्या होता है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: