
नारीवादी आइकन व कार्यकर्ता ग्लोरिया स्टाइनेम
न्यूयॉर्क:
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हिंसक यौन उत्पीड़न को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं और नारीवादी आइकन व कार्यकर्ता ग्लोरिया स्टाइनेम ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को आड़े हाथों लिया है.
एनडीटीवी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ट्रंप कहते हैं कि वे अपने संगठन और कैंपेन में महिलाओं को बढ़ावा देते हैं. असल में यह स्त्री जाति के प्रति उनके द्वेष को छिपाने का छद्मावरण भर है.'
ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और उन पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाने वाली महिला के लिए उन्होंने उत्तरी कैरोलाइना में अपने समर्थकों से कहा, 'यह पहली नहीं होंगी जो मुझ पर आरोप लगा रही हो.'
स्टाइनेम ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'ट्रंप कहते हैं कि वे महिलाओं को उनके लुक्स पर रेट करते हैं और वह केवल उन्हीं महिलाओं का शोषण करेंगे जिनको वे 10 में से 10 नंबर देंगे.' कोई व्यक्ति आपको सिर्फ आपके बाहरी लुक्स पर रेट करे क्योंकि आप महिला हैं, इस तरह से वह पुरुषों को रेट नहीं करते, यह तो पागलपन है.
ट्रंप अपने कैंपेन में कहते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर भी तो यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. वे कहती हैं, 'मैंने क्लिंटन के खिलाफ सभी मामलों की अपनी तरफ से सर्वोत्तम जांच की है. मुक्त रूप से पार्टनर का चुनाव और किसी भी तरह की रजामंदी से भी यौनाचार हमारे कानून की धज्जियां उड़ा देंगे और कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता. इसलिए मैंने ज्यादा से ज्यादा मामलों की जांच की. यहां तक कि आर्कन्सॉ की महिला पाउला जोन्स के मामले की भी जांच की, जिन्होंने क्लिंटन पर आरोप लगाए थे. उसने मुझसे कहा, 'क्या क्लिंटन ने मुझसे कहा है या मैं ही उनके खिलाफ कुछ नहीं करना चाहती हूं.'
जब उनसे इस बारे में समझाने के लिए कहा गया कि हिलेरी क्लिंटन को क्यों अलोकप्रिय माना जा रहा है. इस उन्होंने कहा, 'क्योंकि महिलाओं में महत्वकांक्षा अक्षम्य है. ऑस्ट्रेलिया में भी एक महिला प्रधानमंत्री रही हैं और उनके साथ भी कुछ ऐसा ही अनुभव रहा था. उन्हें तब तक लोग पसंद करते रहे जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहती थी, लेकिन जैसे ही यह हुआ, लोग उनसे सवाल करने लगे. ऐसा ही कुछ हिलेरी के लिए भी है. जब तक वह राष्ट्रपति की पत्नी थी तब तक सब ठीक था. लेकिन जैसे ही उन्होंने सीनेटर बनना चाहा उनकी पॉपुलैरिटी गिरने लगी. जैसे वे लोग कह रहे हों कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम सीनेटर बनना चाहती हो.'
एनडीटीवी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ट्रंप कहते हैं कि वे अपने संगठन और कैंपेन में महिलाओं को बढ़ावा देते हैं. असल में यह स्त्री जाति के प्रति उनके द्वेष को छिपाने का छद्मावरण भर है.'
ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और उन पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाने वाली महिला के लिए उन्होंने उत्तरी कैरोलाइना में अपने समर्थकों से कहा, 'यह पहली नहीं होंगी जो मुझ पर आरोप लगा रही हो.'
स्टाइनेम ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'ट्रंप कहते हैं कि वे महिलाओं को उनके लुक्स पर रेट करते हैं और वह केवल उन्हीं महिलाओं का शोषण करेंगे जिनको वे 10 में से 10 नंबर देंगे.' कोई व्यक्ति आपको सिर्फ आपके बाहरी लुक्स पर रेट करे क्योंकि आप महिला हैं, इस तरह से वह पुरुषों को रेट नहीं करते, यह तो पागलपन है.
ट्रंप अपने कैंपेन में कहते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर भी तो यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. वे कहती हैं, 'मैंने क्लिंटन के खिलाफ सभी मामलों की अपनी तरफ से सर्वोत्तम जांच की है. मुक्त रूप से पार्टनर का चुनाव और किसी भी तरह की रजामंदी से भी यौनाचार हमारे कानून की धज्जियां उड़ा देंगे और कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता. इसलिए मैंने ज्यादा से ज्यादा मामलों की जांच की. यहां तक कि आर्कन्सॉ की महिला पाउला जोन्स के मामले की भी जांच की, जिन्होंने क्लिंटन पर आरोप लगाए थे. उसने मुझसे कहा, 'क्या क्लिंटन ने मुझसे कहा है या मैं ही उनके खिलाफ कुछ नहीं करना चाहती हूं.'
जब उनसे इस बारे में समझाने के लिए कहा गया कि हिलेरी क्लिंटन को क्यों अलोकप्रिय माना जा रहा है. इस उन्होंने कहा, 'क्योंकि महिलाओं में महत्वकांक्षा अक्षम्य है. ऑस्ट्रेलिया में भी एक महिला प्रधानमंत्री रही हैं और उनके साथ भी कुछ ऐसा ही अनुभव रहा था. उन्हें तब तक लोग पसंद करते रहे जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहती थी, लेकिन जैसे ही यह हुआ, लोग उनसे सवाल करने लगे. ऐसा ही कुछ हिलेरी के लिए भी है. जब तक वह राष्ट्रपति की पत्नी थी तब तक सब ठीक था. लेकिन जैसे ही उन्होंने सीनेटर बनना चाहा उनकी पॉपुलैरिटी गिरने लगी. जैसे वे लोग कह रहे हों कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम सीनेटर बनना चाहती हो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति, रिपब्लिकन उम्मीदवार, डोनाल्ड ट्रंप, हिंसक यौन उत्पीड़न, नारीवादी, ग्लोरिया स्टाइनेम, यौनाचार, Donald Trump, Women, Camouflage, Misogyny, Gloria Steinem, Hillary Clinton