अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीने में दर्द नहीं है और न ही किसी गंभीर समस्या के लिए उनका उपचार किया गया है. राष्ट्रपति के चिकित्सक ने यह कहा.
दो दिन पहले ट्रंप (73) सेना के अस्पताल वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे. स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था इसलिए उनकी सेहत को लेकर कई अटकलें लगने लगी थीं.
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ.सीन पी कोनले के हवाले से ट्रंप की सेहत संबंधी जानकारी जारी की. इसमें कहा गया, ‘‘कुछ अटकलें हैं लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि राष्ट्रपति को सीने में दर्द की दिक्कत नहीं है और ना ही किसी गंभीर समस्या के लिए उन्हें देखा या उपचार किया गया. विशेष तौर पर उनकी हृदय संबंधी या न्यूरोलॉजी संबंधी कोई जांच नहीं की गई.''
उन्होंने कहा कि ट्रंप की जांचों आदि की जानकारी अगले साल की रिपोर्ट में शामिल की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की अनुमति से उनसे संबंधित कुछ जानकारी साझा की जा रही है. इसमें उन्होंने बताया कि ट्रंप का कुल कोलेस्ट्रॉल स्तर 165 (एमजी/डीएल) है. इसमें एचडीएल का स्तर 70, एलडीएल का स्तर 84 और नॉन-एचडीएल का स्तर 95 है.
दुनिया से जुड़ी और खबरें...
इस चीज़ को सूंघने के लिए ये कंपनी दे रही है हर महीने 2 लाख रुपये
पाकिस्तान मंत्रिमंडल का विस्तार, इमरान खान ने कैबिनेट में बढ़ाए ये मंत्रालय
पेट्रोल पंप ने बिकनी पहनकर आने पर दिया फ्री पेट्रोल का ऑफर, और फिर...
आसमान में भारतीय विमान पर गिरी बिजली, पायलट ने जारी किया अलर्ट और पास में था पाकिस्तानी एयरपोर्ट...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं