विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

अमेरिका के पूर्व NSA का सनसनीखेज दावा- 2020 चुनाव जीतने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने मांगी चीन से मदद

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के पूर्व सहयोगी जॉन बोल्टन (John Bolton) की किताब से US में हड़कंप मचा हुआ है.

अमेरिका के पूर्व NSA का सनसनीखेज दावा- 2020 चुनाव जीतने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने मांगी चीन से मदद
जॉन बोल्टन अमेरिका के NSA रह चुके हैं. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के एक पूर्व सहयोगी की किताब से US में हड़कंप मचा हुआ है. किताब के हवाले से यह कहा गया है कि ट्रम्प ने चीन (China) के नेता शी जिनपिंग (Xi Jinping) से 2020 में फिर से चुनाव जीतने के लिए मदद की गुहार लगाई. अमेरिकी राष्ट्रपति के पूर्व सहयोगी जॉन बोल्टन (John Bolton) ने अपनी किताब में यह चौंकाने वाला दावा किया है. बोल्टन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं.

बुधवार को प्रकाशित किताब के अंशों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले जून में एक शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान ट्रम्प ने आश्चर्यजनक रूप से शी के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत शुरू कर दी थी. वह कहने लगे कि किस तरह से चीन की आर्थिक क्षमता ऐसी है कि वह अमेरिका में जारी चुनावी प्रचार अभियान पर असर डाल सकती है. जॉन बोल्टन ने लिखा है कि इसी दौरान ट्रम्प ने शी जिनपिंग से उन्हें जिताने की अपील की.

द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित अंशों में, बोल्टन लिखते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प ने बातचीत में अमेरिका के किसानों के महत्व पर जोर दिया और कैसे सोयाबीन और गेहूं की चीनी खरीद में वृद्धि, संयुक्त राज्य में चुनावी परिणाम को प्रभावित कर सकती है, पर चर्चा की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com