विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

व्हाइट हाउस को 'घटिया' कहे जाने की बात से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर इन खबरों को खारिज किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं व्हाइट हाउस से प्यार करता हूं. मैंने जितनी भी इमारतें देखी हैं, उनमें से यह सबसे सुंदर में से एक है.

व्हाइट हाउस को 'घटिया'  कहे जाने की बात से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने व्हाइट हाउस को ‘घटिया जगह’ कहा है. मंगलवार को एक वेबसाइट ने एक लेख प्रकाशित किया था, जिसके जवाब में ट्रंप ने ट्विटर पर यह प्रतिक्रिया दी है. इसमें बताया गया है कि ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित गोल्फ कोर्स में क्लब सदस्यों से बात करते हुए कथित तौर पर यह कहा कि वह यहां इसलिए बार-बार आते हैं क्योंकि व्हाइट हाउस ‘घटिया’ जगह है.

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर बैन लगाने से जुड़े बिल पर दस्तखत किए, चुनाव में दखल के आरोप

ट्रंप ने सोमवार रात ट्वीट कर इन खबरों को खारिज किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं व्हाइट हाउस से प्यार करता हूं, मैंने जितनी भी इमारतें देखी हैं, उनमें से यह एक है. लेकिन झूठी खबरें कहती हैं कि मैंने उसे एक घटिया जगह बताया है . यह बिल्कुल गलत है.

वीडियो देखें : व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत



यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने रींस प्रीबस को हटाया, जॉन केली व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ बने

बेडमिंस्टर क्लब आते रहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद ट्रंप अधिकतर अपनी विभिन्न संपत्तियों का दौरा करते हैं, जिनमें से बेडमिंस्टर क्लब एक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com