विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

अमेरिकी उत्पादों पर भारत के टैरिफ को लेकर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, Tweet कर कही यह बात...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को एक बार फिर अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के लिए भारत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'अब इसे और स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

अमेरिकी उत्पादों पर भारत के टैरिफ को लेकर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, Tweet कर कही यह बात...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को एक बार फिर अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के लिए भारत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'अब इसे और स्वीकार नहीं किया जाएगा.' ट्रंप की यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल में बातचीत और व्यापार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए सहमति बनने के कुछ दिन बाद आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर 'लगाए गए ऊंचे शुल्क' के कड़े आलोचक रहे हैं.

ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट में कहा, 'भारत लंबे समय से अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाता रहा है. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

किसानों के उत्पाद बाहर भेजना मुश्किल हो गया है तो बाहर से कार आना भी मुश्किल होगा : डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चिंता व्यक्ति करते हुए इन मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों के वाणिज्य मंत्री स्तर की बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई थी.

VIDEO: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com