विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

80 लाख के 'क़ीमती कुत्तों की हुई चोरी'...घर की खिड़की तोड़ हुई घुसपैठ, इस नस्ल के लिए दीवानगी से आई आफ़त

"संदिग्ध चोरी के बाद सिल्वर रंग की, चार दरवाजों वाली एक गाड़ी में बैठ कर भाग गए, जिसका सामने का बंपर भी ठुका हुआ था."  - स्थानीय पुलिस

80 लाख के 'क़ीमती कुत्तों की हुई चोरी'...घर की खिड़की तोड़ हुई घुसपैठ, इस नस्ल के लिए दीवानगी से आई आफ़त
हाल ही के सालों में फ्रेंच बुलडॉग्स (French Bulldogs) की चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) के फ्लोरिडा में चोर खिड़की तोड़ कर घर में घुसे और 19 फ्रेंच बुलडॉग (French Bulldogs) चुरा लिए. इन कुत्तों की कीमत एक लाख डॉलर से अधिक बताई जा रही है जो करीब 80 लाख रुपए से अधिक है. पोर्ट सेंट लुईस के पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में यह जानकारी दी है. पुलिस फिलहाल चोरों की तलाशी कर रही है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने बेडरूम से घुसपैठ की और कुत्तों (Dogs) को चुराया.  पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में यह भी बताया कि यह चोरी शुक्रवार को करीब सुबह 11.30 बजे हुई जब घर में कोई नहीं था.   

इस घर की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की गईं हैं जिनमें टूटी हुई खिड़की साफ देखी जा सकती है. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध चोरी के बाद सिल्वर रंग की चार दरवाजों वाली एक गाड़ी में बैठ कर भाग गए, जिसका सामने का बंपर भी ठुका हुआ था.  

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ये अभी हुआ- "एक घर की चोरी में 19 बुलडॉग चुराए गए. आज सुबह 11:21  पर.  PSLPD  ने तुरंत इस चोरी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें 19 फ्रेंच बुलडॉग खिड़की तोड़ कर चुराए गए, इनकी कीमत $100,000 से अधिक है. चोरी के समय घर का कोई सदस्य नहीं था."  

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हाल ही के सालों में फ्रेंच बुलडॉग्स की चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे इन कुत्तों की ऊंची कीमत होना है. फ्रेंच बुलडॉग अमेरिका में दूसरी सबसे लोकप्रिय कुत्तों की नस्ल है. इनकी कीमत $1,500 से $4,500 के बीच रहती है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com