
सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और उसके पास रखे नोटों की तस्वीर वायरल हो रही है. ये एक लेब्रोडोर नस्ल का कुत्ता है, जिसकी उम्र 9 साल है और इसने लेटरबॉक्स में रखे एक लिफाफे को निगल लिया. ये कोई आम लिफाफा नहीं था, बल्कि इसमें 160 पाउंड के नोट थे. जी हां, ये कुत्ता अपने मालिक के 160 पाउंड लगभग 14 हज़ार 500 रुपए के नोट खा गया.
दरअसल, मामला यूके के नॉर्थ वेल्स का है और कुत्ते का नाम ओजी है. इस कुत्ते के मालिक के लिए किसी ने लेटरबॉक्स में नोटों से भरा हुआ लिफाफा रखा था. इसने पहले खाने की तलाश में यहां-वहां देखा, लेकिन इसे कुछ ना मिला सिवाय लिफाफे के. फिर क्या था इसने लेटरबॉक्स से ये लिफाफा निकाला और उसमें रखे नोटों को अपना निवाला बना लिया.
कुत्ते के मालिक को इस बारे में पता चलते ही वो इसे जानवरों के डॉक्टर के पास ले गया. जहां अस्पताल में इलाज के बाद कुत्ते के पेट में मौजूद सारे नोटों को वॉमेट के जरिए बाहर निकलवाया गया.
इस कुत्ते के मालिक ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये सोमवार ओजी के मालिक के लिए काफी महंगा पड़ा. क्योंकि 160 पाउंट ओजी ने खा लिये और इन नोटों को निकलवाने के लिए ओजी के इलाज में 130 पाउंड (करीब 11 हज़ार रुपये) और खर्च हुए.
VIDEO: घर में इस कुत्ते के होते बच्चों के लिए खिलौनों की जरूरत नहीं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं