विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

कुछ देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा सकता है अमेरिका : रिपोर्ट

कुछ देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा सकता है अमेरिका : रिपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कई मुस्लिम बहुल देशों समेत ‘कुछ देशों’ के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की योजना बना रहा है. एक अमेरिकी इमीग्रेशन लॉयर्स के एसोसिएशन (एआईएलए) ने इस संबंध में एक मसौदा रिपोर्ट प्रसारित की है. हालांकि व्हाइट हाउस ने मसौदा रिपोर्ट की प्रमाणिकता पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इन देशों में मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल देश शामिल हैं.

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों ने इस बात का खंडन किया था कि प्रस्तावित प्रतिबंध धर्म आधारित होगा.

अमेरिकन इमीग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (एआईएलए) के लीक हुए मसौदा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार कुछ देशों के नागरकों को वीजा जारी करने पर रोक लगाएगी. इसके साथ ही अमेरिकी सरकार शरणार्थियों के प्रवेश पर 120 दिनों के लिए रोक, सीरियाई शरणार्थियों के दस्तावेजों पर अनिश्चित काल के लिए रोक और वीजा साक्षात्कार छूट कार्यक्रम पर रोक लगाएगी.

मसौदा रिपोर्ट में कहा गया, किसी व्यक्ति का आतंकवादियों के साथ संबंधों का पता लगाने और उन्हें अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने में वीजा जारी करने की प्रक्रिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, कई देशों के नागरिकों पर रोक, Donald Trump, America