विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

क्‍या आप जानते हैं कि पाकिस्तान आईएस को किस नाम से बुलाएगा?

क्‍या आप जानते हैं कि पाकिस्तान आईएस को किस नाम से बुलाएगा?
इस्लामिक स्टेट के आतंकी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मध्य-पूर्व में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को इसके अरबी नाम दाएश से बुलाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने साप्ताहिक मीडिया वार्ता के दौरान गुरुवार को कहा, 'हम इस संगठन को दाएश के नाम से बुलाना पसंद करेंगे, क्योंकि पहले का नाम इस्लाम के अनुसार नहीं था।'

विदेश मंत्रालय पहले अपने बयानों में इस्लामिक स्टेट और दाएश दोनों नामों से इसका उल्लेख करता आया है। फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस उन लोगों में शामिल हैं, जो इस्लामिक स्टेट को इसके दिए नाम से बुलाने से बचते रहे हैं। दाएश 'अल दवाला अल इस्लामिया फिल इराक वाल शाम' का अरबी नाम है, जो कि संगठन का असली नाम है।

इसका अनुवाद इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया और इस्लामिक स्टेट इन इराक और लेवांत किया गया। लेकिन संगठन खुद को दाएश बुलाने में अपमानित महसूस करता है और इसने इस नाम से बुलाए जाने वाले की जीभ काट देने की धमकी दी है।

दाएश अरबी भाषा में अपमान बन गया है और इसका इस्तेमाल चरमपंथियों के लिए किया जाता है, जो अपने धार्मिक मान्यताएं लागू करने के लिए किसी की हत्या कर सकता है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश में हमेशा इस्लामिक स्टेट के अस्तित्व से इंकार किया है, लेकिन वो इसको लेकर सतर्क हैं।

खलीलुल्ला ने कहा, 'पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को दाएश के खतरे को लेकर सतर्क किया है। हमारे अधिकारी सतर्क हैं तथा इस संबंध में उन्हें आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाक विदेश मंत्रालय, काजी खलीलुल्ला, इस्लामिक स्टेट, आईएस आतंकी, दाएश, Pakistan, Pak Ministry Of External Affairs, Islamic States, IS Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com