विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

चीन में बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, पिछले साल 30 लाख से ज्‍यादा शादियां टूटीं

चीन में बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, पिछले साल 30 लाख से ज्‍यादा शादियां टूटीं
बीजिंग: चीन में तलाक की दर वर्ष 2003 के बाद से काफी बढ़ गई है और पिछले साल 30 लाख से ज्यादा दंपतियों की शादियां टूट चुकी हैं। चीन की इस स्थिति के बारे में विशेषज्ञों का सैद्धांतिक तौर पर मानना है कि यह विश्व की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में नारीवाद के उत्थान और महिलाओं की सामाजिक प्रगति का प्रतीक है।

नागरिक मामलों के मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 में 36 लाख से ज्यादा दंपतियों का तलाक हुआ और तलाक की दर 2.7 प्रति हजार रही। इससे पिछले साल यह दर 2.6 प्रति हजार थी।

सेंट्रल चाइना नॉर्मल यूनिवर्सिटी में सेक्सोलॉजी के प्रोफेसर पेंग शियाओहुई ने कहा, ''तलाक की बढ़ती दर दिखाती है कि अब ज्यादा महिलाओं ने अपने समानता के अधिकार के लिए आवाज उठानी शुरू दी है। यह सामाजिक प्रगति का प्रतीक है।''

पेंग ने कहा कि शादी एक ऐसी सामाजिक शर्त रही है, जिसमें पुरूष का वर्चस्व रहा है। समाज तब प्रगति करता है, जब महिलाएं शादी के बाहर खुश रह पाती हैं या जब वे अपने बच्चे खुद पालती हैं और उन्हें भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ता।

द मिरर की खबर के अनुसार, शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में तलाक की दर सबसे ज्यादा यानि 4.61 प्रति हजार है। इसके बाद पूर्वोत्तर चीन के हीलोंगजियांग और जिलिन प्रांतों का स्थान है।

वर्ष 2012 में शादी करने वाले 10 लाख दंपतियों में से 2.6 लाख दंपतियों का तलाक हो चुका है। शिनजियांग एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में प्रोफेसर ली शियाओशिया ने कहा कि तलाक लेने वाले अधिकतर दंपतियों में उइगर लोग हैं, जोकि अपने धार्मिक मतों से प्रभावित हैं। उनके ये धार्मिक मत एक पति को कई पत्नियां रखने की इजाजत देते हैं।

ली ने कहा कि शिनजियांग की स्थानीय संस्कृति तलाकशुदा महिलाओं के प्रति ज्यादा सहिष्णुता और सहयोग दर्शाती है। वे आसानी से दोबारा शादी कर सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शांक्सी प्रांत की तलाक दर 0.18 प्रति हजार है। यह दर पूरे देश में सबसे कम है।

जियांग्सु में विवाह पंजीयक के रूप में कार्यरत वी उपनाम वाले व्यक्ति ने कहा, ''पहले लोग तलाक को अपमानजनक मानते थे। अब लोग शादी को अपने माता-पिता के नजरिए से कुछ अलग तरीके से देखते हैं। वे यह बात नहीं मानते कि तलाक एक गलत फैसला है।''

वी ने कहा कि तलाक के लिए अर्जी देने वाले अधिकतर लोगों के ऐसा करने की मूल वजह व्यक्तित्वों का टकराव, माता-पिता का दखल और विवाहेतर संबंध होते हैं। चीन में लगभग 1.4 अरब की जनसंख्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, तलाक, महिलाएं, सामाजिक प्रगति, शिनजियांग एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज, सेंट्रल चाइना नॉर्मल यूनिवर्सिटी, शिनजियांग उइगर, तलाक दर, China, China Divorce, Divorce Ratio In China, Womens, Xinjiang Academy Of Social Sciences, Xinjiang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com