विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

Kashmir मुद्दे पर अमेरिकी सीनेटर का बड़ा बयान - भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताएं जायज, लेकिन...

अमेरिका में ‘सीनेट इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष एवं डेमोक्रेटिक सीनेटर मार्क वार्नर ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाजाही और संचार पर लगे प्रतिबंधों के कारण व्यथित हैं.

Kashmir मुद्दे पर अमेरिकी सीनेटर का बड़ा बयान - भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताएं जायज, लेकिन...
अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका में ‘सीनेट इंडिया कॉकस' के सह-अध्यक्ष एवं डेमोक्रेटिक सीनेटर मार्क वार्नर ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लोगों की आवाजाही और संचार पर लगे प्रतिबंधों के कारण व्यथित हैं. वार्नर ने भारत सरकार से अपील की कि वह प्रेस, सूचना एवं राजनीतिक भागीदारी की आजादी देकर लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करे.

शी चिनफिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने कहा-द्विपक्षीय ढंग से हो कश्मीर मुद्दे का समाधान

सीनेटर वार्नर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस बात को समझता हूं कि भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताएं जायज हैं, लेकिन मैं जम्मू-कश्मीर में संचार एवं लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधों से व्यथित हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारत प्रेस, सूचना एवं राजनीतिक भागीदारी की स्वतंत्रता देकर लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करेगा.''

पाक की नापाक कोशिश: भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तान का एक और ड्रोन, अलर्ट पर BSF

भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को निरस्त करने के दौरान कई पाबंदियां लगा दी थी.

Video: मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फ़ैसले लिए: मोहन भागवत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com