विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

फ्रांस में धुर दक्षिणपंथी पार्टी जीत सकती है क्षेत्रीय चुनाव : सर्वेक्षण

फ्रांस में धुर दक्षिणपंथी पार्टी जीत सकती है क्षेत्रीय चुनाव : सर्वेक्षण
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पेरिस: फ्रांस की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट (एफएन) देश की क्षेत्रीय विधानसभाओं के आगामी चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है। चुनाव से पहले किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। इसमें पता चला है कि आर्थिक और वित्तीय क्षेत्र में सरकार के कमजोर प्रदर्शन का लाभ एफएन को मिल सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'टीएनएस सोफरेस-वन प्वाइंट' सर्वेक्षण के हवाले से मंगलवार को बताया कि सर्वे में एफएन पार्टी को 29 प्रतिशत और वामपंथ की तरफ झुकाव रखने वाली मध्यमार्गी लेस रिपब्लिकन्स पार्टी को 27 प्रतिशत मत मिले। सर्वे में पता चला कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन उनकी सोशलिस्ट पार्टी को क्षेत्रीय चुनाव में 22 फीसदी लोग ही मत देना पसंद करेंगे।

करीब 58 प्रतिशत लोगों ने कहा कि 13 नवंबर को हुए पेरिस आतंकवादी हमलों के कारण उनकी पसंद पर कोई असर नही पड़ा है। क्षेत्रीय चुनाव छह से 13 दिसंबर तक दो चरणों में होगा। चुनाव सर्वेक्षण 20 से 23 नवंबर तक किए गए जिसमें 1,552 लोगों से सवाल पूछे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धुर दक्षिणपंथी पार्टी, फ्रांस, क्षेत्रीय चुनाव, Dhur Right-wing Party, France, Regional Elections