विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

बांग्‍लादेश : ढाका कैफे हमले का 'मास्टरमाइंड' अपने दो साथियों सहित एनकाउंटर में ढेर

बांग्‍लादेश : ढाका कैफे हमले का 'मास्टरमाइंड' अपने दो साथियों सहित एनकाउंटर में ढेर
ढाका आतंकी हमले का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हमले का 'मास्टरमाइंड' कनाडाई-बांग्लादेशी नागरिक तमीम अहमद चौधरी ढेर.
पुलिस को नारायणगंज की एक इमारत में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
पूरे इलाक़े की नाकेबंदी कर दी गई है.
नई दिल्‍ली: बांग्लादेश में गुलशन कैफे पर हुए हमले का 'मास्टरमाइंड' कनाडाई-बांग्लादेशी नागरिक तमीम अहमद चौधरी और दो अन्य आतंकी ढाका के नजदीक पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

आतंकवाद रोधी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त उपायुक्त सनोवर हुसैन के हवाले से बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम ने कहा, 'मुठभेड़ आज सुबह तब शुरू हुई जब पुलिस ने नारायणगंज के पिकेपरहा में एक इमारत पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की'. प्रकोष्ठ के प्रमुख मोनिरल इस्लाम ने कहा कि छापेमारी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक गिरफ्तार आतंकी से मिली सूचना के आधार पर की गई.

पुलिस ने चौधरी की पहचान ढाका में एक जुलाई को हुए कैफे हमले के मास्टरमाइंड के रूप में की थी. इस हमले में एक भारतीय लड़की और दो पुलिस अधिकारियों सहित 22 लोग मारे गए थे. इसके बाद शोलाकिया में एक ईद कार्यक्रम पर हमला हुआ था.

पुलिस के अनुसार, चौधरी कनाडा में रहता था और 2013 में बांग्लादेश आने से पहले उसने संभवत: विदेशी वित्तपोषकों का एक नेटवर्क विकसित कर लिया था.

इस महीने के शुरू में पुलिस ने घोषणा की थी कि जो व्यक्ति चौधरी के बारे में सूचना देगा, उसे 20 लाख टके का पुरस्कार दिया जाएगा. कैफे पर हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, ढाका हमला, ढाका कैफे हमला, तमीम अहमद चौधरी, ढाका आतंकी हमला, Bangladesh, Dhaka Attack, Dhaka Cafe Attack, Tamim Ahmed Chowdhury, Dhaka Terror Attack