Islamabad:
पाकिस्तान के डॉन न्यूज के हवाले से एक खबर मिल रही है अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रेमंड ने लाहौर में दो लोगों को मार दिया था। रेमंड का कहना कि उन्होंने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया। शुक्रवार को ही रेमंड को कोर्ट में पेश किया गया था जहां अमेरिकी एम्बेसी के अधिकारी भी सुनवाई के दौरान मौजूद थे। इस केस की वजह से इस्लामाबाद और वाशिंगटन के रिश्तों में काफी खटास आ गई है। लगातार अमेरिकी दबाव के बावजूद रेमंड को छोड़ा नहीं गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, डेविस, न्यायिक