विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना

हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना
हिलेरी क्लिंटन और टिम केन वर्जीनिया में एक चुनावी रैली के दौरान
वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने टिम केन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। सुलझे हुए राजनीतिज्ञ और वर्जीनिया से सीनेटर केन हिलेरी के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार होंगे। हिलेरी का खुद का मुकाबला नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

फिलाडेल्फिया में होने वाले डेमोकेट्रिक नेशनल कन्वेंशन में अभी कुछ दिन का समय बाकी है। हिलेरी क्लिंटन ने बीती रात ट्वीट किया, 'अपने रनिंग मेट टिम केन के नाम की घोषणा करके मुझे खुशी हो रही है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों के लिए संघर्ष करने में लगा दिया।'

उन्होंने कहा, 'टिम केन एक कभी न हार मानने वाले आशावादी हैं, जिनका मानना है कि कोई समस्या अनसुलझी नहीं रह सकती यदि आप उसे सुलझाना चाहते हैं तो।' 58-वर्षीय केन वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर हैं। वह 2013 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे। वह सीनेट इंडिया कॉकस के भी सदस्य हैं। उन्होंने अक्टूबर, 2014 में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा की थी।

अपने समर्थकों को भेजे एक ई-मेल संदेश में 68-वर्षीय पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी ने कहा, 'वह सही मायने में एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन टिम कमजोर नहीं हैं। वह अमेरिकी परिवारों के हितों के लिए अपनी जान लड़ा देंगे तथा डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस के खिलाफ हमारे अभियान में वह कड़ी टक्कर देंगे।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com