विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

कोरोना वायरस के डेल्टा AY.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम: ब्रिटिश अध्ययन

कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के एक उत्परिवर्तित प्रकार में किसी तरह के लक्षण दिखने की संभावना कम होती है. एक नए अध्ययन में गुरुवार को यह बात कही गई.

कोरोना वायरस के डेल्टा AY.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम: ब्रिटिश अध्ययन
कोरोना वायरस के डेल्टा एवाई.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम. (फाइल फोटो)
लंदन:

कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के एक उत्परिवर्तित प्रकार में किसी तरह के लक्षण दिखने की संभावना कम होती है. एक नए अध्ययन में गुरुवार को यह बात कही गई. इस स्वरूप की संक्रामक क्षमता अधिक होने को लेकर चिंताओं के बीच इसे परीक्षण के अधीन (वीयूआई) रखा गया है. लंबे समय तक चलने वाले रीयल-टाइम सामुदायिक संक्रमण मूल्यांकन (रियेक्ट-1) अध्ययन के ताजा परिणाम दिखाते हैं कि डेल्टा एवाई.4.2 प्रकार सितंबर से प्रति दिन 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. इंपीरियल कॉलेज लंदन और इप्सस मोरी का विश्लेषण ब्रिटेन में 19 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच एक लाख से अधिक लोगों द्वारा घरों पर लिए गए नमूनों पर आधारित है.

दक्षिण कोरिया में रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, एक दिन में मिले 'रिकॉर्ड' मामले

पता चला कि एवाई.4.2 से संक्रमित लोगों को स्वाद या सूंघने की क्षमता कम होने या चले जाने, बुखार या लगातार खांसी जैसे लक्षणों की संभावना कम है. इंपीरियल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के रियेक्ट कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर पॉल एलियट ने कहा, ‘‘यह इतना संक्रामक क्यों है, हम नहीं जानते. यह कम लक्षण वाला दिखाई देता है.'' आंकड़े बताते हैं कि वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों में से केवल 33 प्रतिशत को लक्षणों की संभावना है जबकि डेल्टा से संक्रमित 46 प्रतिशत लोगों में लक्षण दिखाई देते हैं.

Coronavirus India Updates: पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 41 नये मामले

कुल मिलाकर अध्ययन में पता चला कि पूरे ब्रिटेन में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन यह अब भी बहुत अधिक है तथा इसकी दर इस साल जनवरी की तरह ही है.

जानें क्या है बूस्टर डोज को लेकर एक्सपर्ट्स की राय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत
कोरोना वायरस के डेल्टा AY.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम: ब्रिटिश अध्ययन
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Next Article
क्या रूस में पुतिन ने बना रखी है 'विष पुरुष' टीम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com