विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3,44,78,517 केस आ चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 है. पिछले 24 घंटे में 11,242 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,38,85,132 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 4,62,623 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,14,46,32,851 वैक्सीनेशन हो चुका है.रिकवरी रेट 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ऊंची है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.97% है जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.94% है जो कि पिछले 55 दिनों से 2% से नीचे है.

दिल्ली में एक दिन में सामने आए 44 नए केस
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी रह गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 346 है. होम आइसोलेशन में 144 मरीज मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से फिर एक मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में लंबे समय बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक रोगी की मौत हो गई. साथ ही, राज्य में संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से राजधानी जयपुर में एक मौत दर्ज की गई है. शहर में वायरस से 12 और लोग संक्रमित मिले हैं.
पंजाब में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में गुरुवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक इन नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,02,906 हो गई.
कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण के 313 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,92,897 हो गई है, वहीं संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 38,165 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
भारत में अबतक कोविड रोधी टीके की 115 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोविड रोधी टीके की 115 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, देश की 80 फीसदी पात्र आबादी ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है जबकि 41 प्रतिशत जनसंख्या ने टीके की दोनों खुराकें लगवा ली हैं.

कोविड टीकाकरण के साथ मास्क का लगातार उपयोग और सामाजिक दूरी कारगर : अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चिकित्सा अध्ययन पत्रिका 'द बीएमजे' में गुरुवार को प्रकाशित एक समीक्षा में कहा गया है कि हाथ धोना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी कायम रखने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल इस वायरल रोग के मामलों में कमी के लिहाज से कारगर हैं और टीकाकरण के साथ ही इनका पालन करना भी जारी रहना चाहिए.
लद्दाख में कोविड-19 के 23 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 23 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,252 हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 41 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के और 41 मरीजों का पता चलने के बाद गुरुवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,561 हो गये. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 2820 नमूनों की जांच के बाद इन नये रोगियों का पता चला.
ओडिशा में कोविड-19 के 229 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,46,317 हो गयी. नये संक्रमितों में 29 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अंडमान निकोबार में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक संक्रमण के कुल 7,674 मामले सामने आ चुके हैं. (भाषा) 
दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत दर्ज की गई
देश में दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 45 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गई. यह पिछले 55 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. 
मिजोरम में कोविड-19 के 570 नए मामले
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,415 हो गई. 570 संक्रमितों में एक निजी स्कूल के 118 छात्र, शिक्षक तथा कर्मचारी शामिल हैं. (भाषा) 
दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने
दक्षिण कोरिया में एक ही दिन में कोरोना के 3,292 मामले सामने आए हैं. यह देश में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्‍या है. 
देश में मार्च के बाद सर्वाधिक रिकवरी रेट
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.28 प्रतिशत हो गई है. पिछले साल मार्च के बाद से यह सबसे ऊंची है. 
24 घंटे में 11,242 मरीज ठीक, 1.28 लाख रह गई सक्रिय मरीजों की संख्‍या
देश में 24 घंटे में 11,242 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,28,762 रह गई है. अब तक कुल 3,38,85,132 लोग ठीक हो चुके हैं. 

देश में 24 घंटे के दौरान 470 लोगों की मौत
देश में 24 घंटे के दौरान 470 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौतों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,62,623 हो गई है. 
देश में 24 घंटे के दौरान 73 लाख वैक्‍सीन लगाई गई
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 73,44,739 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में अब तक 1,14,46,32,852 वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. 

देश में कोरोना के 11,919 मामले आए सामने, कल से 16.9 प्रतिशत ज्‍यादा मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,919 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले में दैनिक मामलों में 16.9 फीसद की बढोतरी देखी गई है. 

उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों का पूर्ण कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना
उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. (भाषा) 
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन (88)  15 नवंबर को COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. सीटी स्कैन के निष्कर्षों और कॉमरेडिटी के पिछले इतिहास के आधार पर वे पॉजिटिव मिले. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ने बताया कि उनमें मध्यम स्तर का कोविड है. उनकी हालत चिकित्सकीय रूप से स्थिर है. (ANI) 
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद एक व्यक्ति संक्रमित हो गया और उसकी मौत हो गई. इंदौर के CMHO डॉ बीएस सेतिया ने एएनआई को बताया कि एक 59 वर्षीय पुरुष की 9 तारीख को कोविड जांच की गई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए, 10 तारीख को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और 14 तारीख को उनकी मृत्यु हो गई. इन्हें कोविड की दोनों डोज़ लगी थी. तीन-चार महीने में यह पहली मृत्यु दर्ज़ की गई है.
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए. इस दिन राज्य में 16 कोविड मरीज स्वस्थ हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरात में अब कोरोना के एक्टिव मामले 291 हैं. राज्य में कुल 8,16,687 व्यक्ति कोविड से संक्रमित होने के पश्चात स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना महामारी से कुल 10,090 लोगों की मौत हुई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com