अमेरिकी वायुसेना के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी केवल अमेरिका के लिए ही अहम नहीं है, अपितु यह भारत के लिए भी लाभदायक है।
अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क वेल्श ने डिफेंस राइटर्स ग्रुप की एक बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा, मुझे लगता है कि यह साझेदारी हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है और साथ ही मेरा यह भी मानना है कि यह भारत के लिए भी लाभकारी है। वेल्श ने वर्ष की शुरुआत में अपने भारतीय समकक्ष एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन की मेजबानी की थी और उनकी काफी प्रशंसा की थी। वेल्श ने उम्मीद जताई कि आगामी कुछ महीनों में उनकी अमेरिका में ब्राउन से जल्द मुलाकात होगी।
उन्होंने कहा, मुझे भारतीय वायुसेना प्रमुख के साथ बैठक के दौरान बहुत आनंद आया था। वह शानदार और बहुत ही सक्षम इंसान हैं। वेल्श ने कहा कि उनकी भारत जाने की योजना है, लेकिन इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मजबूत साझेदारी को विकसित करने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए हमारे पास भारतीय वायुसेना से वार्ता करने का मौका है और यह साझेदारी समय के साथ बहुत मजबूत हो सकती है। मुझे लगता है कि पैसिफिक एयर फोर्सेस और अमेरिकी पैसिफिक कमांड की इस साझेदारी को बनाने और इस पर ध्यान देना काफी दिलचस्पी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं