विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

एयर एशिया के विमान का मलबा मिला, जावा के समुद्र में तैरती दिखीं प्लेन से जुड़ीं वस्तुएं

एयर एशिया के विमान का मलबा मिला, जावा के समुद्र में तैरती दिखीं प्लेन से जुड़ीं वस्तुएं
सिंगापुर:

इंडोनेशिया सरकार ने एयर एशिया के लापता विमान का मलबा मिलने का दावा किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तीन दिन से लापता एयर एशिया के विमान के तलाशी अभियान के दौरान जावा के समुद्र में कुछ वस्तुएं तैरती हुई दिखी हैं। ये वस्तुएं प्लेन के दरवाज़े, इमरजेंसी स्लाइड जैसी दिखती हैं। करीब 10 बड़ी और सफेद रंग की कई छोटी चीजें तैरती हुई दिखी हैं। ये वस्तुएं उस जगह से महज 10 किलोमीटर दूर दिखी हैं, जहां एयर एशिया का विमान आखिरी बार रेडार पर दिखा था।

सोमवार को ही खोजी दल के प्रमुख ने विमान के समुद्र तल में समा जाने की आशंका जताई थी। इस बीच तलाशी अभियान में अमेरिका, फ्रांस और चीन भी शामिल हो गए हैं। अमेरिका ने अपना नौसैनिक पोत भेजा है, जो आज इंडोनेशिया पहुंच रहा है। इंडोनेशिया के खोजी दल के प्रमुख के मुताबिक, तलाशी अभियान में 15 विमान, 7 हेलीकॉप्टर और 30 नौसैनिक पोत पहले से लगे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया विमान, एयरएशिया, एयर एशिया, क्यूजेड 8501, विमान लापता, Malaysia Plane, Missing Plane, AirAsia, QZ 8501
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com