लापता हुई पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद मलबा कनाडा के पास समुद्र के सतह पर आया

कैनेडियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन की तरफ से जारी एक वीडियो में बताया गया है कि बुधवार की सुबह न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से क्रेन द्वारा मलबे को लेकर लाया गया. 

लापता हुई पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद मलबा कनाडा के पास समुद्र के सतह पर आया

नई दिल्ली:

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरने के बाद लापता हुई पनडुब्बी ‘टाइटन' में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आ गया है. कैनेडियन ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन की तरफ से जारी एक वीडियो में बताया गया है कि बुधवार की सुबह न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन बंदरगाह पर होराइजन आर्कटिक जहाज से क्रेन द्वारा मलबे को लेकर लाया गया. 

गौरतलब है कि टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. एंग्रो कोर्प ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘एंग्रो में हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित वापसी की दुआएं कर रहे हैं.'' इस पनडुब्बी पर सवार  लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सहित एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-