विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2020

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56, हुई 1,975 संक्रमित

आयोग ने कहा कि कुल 1,975 संक्रमित लोगों में से 324 लोगों की हालत गंभीर है. इस दौरान कोरोनावायरस के 2,684 संदिग्ध मामले भी पाए गए हैं.

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56, हुई 1,975 संक्रमित
संक्रमित लोगों में से 324 लोगों की हालत गंभीर है. लोगों की हालत गंभीर है.
बीजिंग:

चीन (China) में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या 56 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,975 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आयोग ने कहा कि कुल 1,975 संक्रमित लोगों में से 324 लोगों की हालत गंभीर है. इस दौरान कोरोनावायरस के 2,684 संदिग्ध मामले भी पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर बिहार सरकार अलर्ट, चीन से आने वाले सैलानियों पर विशेष निगरानी

चीन के बाहर के इस बीमारी के अन्य मामले फ्रांस (दो), ऑस्ट्रेलिया (एक), थाईलैंड (चार में दो ठीक हैं), जापान (एक ठीक सहित दो), दक्षिण कोरिया (दो), अमेरिका (दो), वियतनाम (दो), सिंगापुर (तीन), नेपाल (एक), हांगकांग (पांच), मकाउ (दो) और ताइवान (तीन) में सामने आए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है.

डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: