इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में अमेरिका के महावाणिज्य दूत ने रेमंड डेविस की जल्द रिहाई की मांग की है। डेविस को दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शुक्रवार रात को महावाणिज्य दूत कारमिला कोनरी ने कहा, "डेविस इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के एक मान्यता प्राप्त कर्मचारी हैं और वियना समझौते के तहत राजनयिक समुदाय इससे बंधा हुआ है। पाकिस्तान ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।" कोनरी ने कहा, "पुलिस ने जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के बयान को संज्ञान में नहीं लिया है। रेमंड डेविस ने यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की थी क्योंकि दो युवक बंदूक की नोक पर उन्हें रोकना चाहते थे।" उल्लेखनीय है कि डेविस को 27 जनवरी को दो लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डेविस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा जांच चल रही है। उधर, डेविस ने दावा किया था कि उन्होंने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की थी। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि कूटनीतिक मानदंडों के अनुसार वह डेविस को रिहा करें। डेविस को शुक्रवार को एक अदालत में पेश किया गया था, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविस, रिहाई, अमेरिका