विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

ब्रिटिश संस्था के लिए काम कर रही लादेन की बहू

लंदन: अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की बहू जायना बिन लादेन (56 वर्ष) ब्रिटेन की एक कल्याणकारी संस्था के लिए काम कर रही है। यह संस्था सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याणार्थ काम करती है।

समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार जायना रॉयल ब्रिटिश लेजन चैरिटी को कम से कम पांच वर्ष से नकद अनुदान के जरिये सहायता दे रही हैं।

जायना ने कहा, "मेरे ससुर कोई भी थे, यह अच्छे उद्देश्य के लिए है। लोकोपकारी काम मेरे जीवन के हिस्से हैं।"

जायना का विवाह ओसामा के पुत्र उमर के साथ 2007 में हुआ था। विवाह के बाद जेन फेलिक्स ब्राउने ने जायना नाम रख लिया। उमर की मां नजवा ओसामा की पहली पत्नी थीं।

जायना ने उन आलोचनाओं का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि उन्हें ब्रिटिश सैनिकों के कल्याण में लगी संस्था के लिए काम नहीं करना चाहिए।

ओसामा वर्ष 2011 में पाकिस्तान में अमेरिकी कमांडों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, बहू, जायना बिन लादेन, ब्रिटिश, एनजीओ, Osama Bin Laden, Daughter In Law, Zaina Bin Laden, British NGO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com