विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद बंद किया गया डलास पुलिस मुख्यालय : पुलिस

अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद बंद किया गया डलास पुलिस मुख्यालय : पुलिस
फोटो साभार - AFP
डलास: अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद डलास पुलिस मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। टेक्सस शहर में एक बंदूकधारी के हाथों पांच अधिकारियों के मारे जाने की घटना के दो दिन बाद डलास पुलिस ने कल मीडिया को ई-मेल से भेजे गए एक बयान में बताया, 'डलास पुलिस विभाग को अज्ञात सूत्र से धमकी मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।'

मुख्य इमारत पर तैनात किए गए हैं  एसडब्ल्यूएटी के अधिकारी
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, एसडब्ल्यूएटी के अधिकारियों को मुख्य इमारत पर तैनात किया गया है। डलास मॉर्निंग न्यूज की खबर में बताया गया है कि मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति के नजर आने के बाद पुलिस अत्यधिक सतर्कता बरत रही है। बयान के अनुसार, काले रंग का मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति मुख्यालय के पीछे स्थित पार्किंग गैराज में देखा गया। बताया जाता है कि अधिकारी पार्किंग एवं गैराज की तलाशी ले रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अधिकारियों को धमकी, बंद, डलास पुलिस मुख्यालय, पुलिस, The Authorities Threatened, Close, Dallas Police Headquarters, Police, टेक्सस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com