बर्लिन:
दलाई लामा ने जर्मनी के एक अखबार से कहा है कि उन्हें आखिरी तिब्बती आध्यात्मिक नेता होना चाहिए।
समाचार पत्र 'वेल्त एम सोनताग' के मुताबिक दलाई लामा ने कहा, 'हमारे यहां करीब पांच सदियों से दलाई लामा हैं। 14वें दलाई लामा बहुत लोकप्रिय हैं। चलिए हम एक लोकप्रिय दलाई लामा के साथ ही इसे खत्म करते हैं।'
उन्होंने हंसते हुए कहा, 'अगर कोई कमजोर दलाई लामा आता है तो यह दलाई लामा का अपमान होगा।' तिब्बती आध्यात्मिक गुरू ने कहा, 'तिब्बती बौद्ध किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है। हमारे यहां बहुत अच्छा संगठनात्मक ढांचा है जिसके साथ प्रशिक्षित बौद्ध भिक्षु और विद्वान जुड़े हुए हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराधिकारी पर दलाई लामा, तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा, Successor Of Dalai Lama, Tibetian Religious Leader Dalai Lama