विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

भारतीय कारीगरों के सहयोग से कम्‍युनिस्‍ट क्‍यूबा के हवाना में खुला पहला लक्‍जरी होटल

समय से इसका निर्माण पूरा करने के लिए क्यूबा सरकार को भारत से कर्मचारियों को मंगाने की बिल्डर की मांग को भी स्वीकार करना पड़ा था. क्यूबा सरकार का यह एक दुर्लभ कदम था.

भारतीय कारीगरों के सहयोग से कम्‍युनिस्‍ट क्‍यूबा के हवाना में खुला पहला लक्‍जरी होटल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हवाना: क्यूबा के पहले बेहद लक्‍जरी होटल ने लोगों के ठहरने के लिए हवाना में अपने दरवाजे खोल दिए हैं. इस वामपंथी द्वीप के पांच सितारा होटल में एक रात ठहरने के लिए अधिकतम 2500 अमेरिकी डॉलर यानी 1,61,525 रुपये तक खर्च करने होंगे. 'ग्रान होटल मानजाना' होटल स्वीस समूह केमपिनस्काई होटल्स का हिस्सा है और यह क्यूबा की राजधानी में पार्क सेंट्रल गार्डन और ग्रांड एलिसिया एलोनसो थियेटर के सामने स्थित है.

इस होटल में 246 कमरे हैं, चार बार और दो रेस्‍तरां है और होटल के सबसे ऊपर  स्वीमिंग पुल भी हैं. पूरी तरह से जीर्णोद्धार से पहले इस यूरोपीयन स्टाइल की इमारत को 1917 में बनाया गया था. समय से इसका निर्माण पूरा करने के लिए क्यूबा सरकार को भारत से कर्मचारियों को मंगाने की बिल्डर की मांग को भी स्वीकार करना पड़ा था. क्यूबा सरकार का यह एक दुर्लभ कदम था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com