विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2016

न्‍यूयॉर्क के मैनहट्टन में निर्माण कार्य में लगी क्रेन गिरी, कई कारें दबीं

न्‍यूयॉर्क के मैनहट्टन में निर्माण कार्य में लगी क्रेन गिरी, कई कारें दबीं
न्‍यूयॉर्क: अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में निर्माण कार्य में लगी एक विशालकाय क्रेन के शुक्रवार को अचानक गिर जाने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्‍य घायल हो गए। न्‍यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के प्रवक्‍ता ने यह जानकारी दी। घटना न्‍यूयॉर्क के मैनहट्टन इलाके की है।

स्‍थानीय मीडिया के हवाले से कुछ और लोगों के घायल होने की खबर आई थी लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

न्‍यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्‍ता ने बताया, ' वर्थ स्‍ट्रीट और ब्रॉडवे के चौराहे पर क्रेन के गिरने की सूचना सुबह 8:24 मिनट पर मिली।
 

टीवी पर दिख रही तस्‍वीरों से स्‍पष्‍ट है कि क्रेन ने कई गाड़ियों को कुचल दिया। न्‍यूयॉर्क के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अनुसार क्रेन एक सिटी ब्‍लॉक से भी ज्‍यादा बड़ी है। अग्निशमन विभाग के अनुसार दोनों घायलों को अस्‍पताल पहुंचा दिया गया है।

स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कई लोग गाड़ियों में फंसे देखे गए हैं। जिस सड़क पर हादसा हुआ है वहां ट्रैफिक को रोक दिया गया है और दुर्घटनास्‍थल के पास से ही ट्रेन सबवे का स्‍टेशन भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com