अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को हैरान करने वाली घोषणा करते हुए कहा कि वह मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन (hydroxychloroquine) का सेवन कर रहे हैं. ट्रंप की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब अमेरिका के विशेषज्ञ और नियामक यह कह चुके हैं कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए यह दवा उपयुक्त नहीं है.
ट्रंप ने कहा कि उनका कोरोनावायरस का टेस्ट निगेटिव आया है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह एहतियाती तौर पर डेढ़ हफ्ते से यह दवा ले रहे हैं. ट्रंप ने बताया, "मैं जिंक के साथ रोज एक गोली लेता हूं. यह पूछे जाने पर कि क्यों- इस पर उन्होंने जवाब दिया कि क्योंकि मैंने इसे लेकर अच्छा सुना है. कई अच्छी खबरें सुनी हैं.
ट्रंप ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के उपयोग को बढ़ावा देने में रुचि दिखाई है जबकि कुछ डॉक्टरों का मानना है कि यह दवा कोरोना मरीजों पर काम नहीं करती है और अमेरिकी सरकारी नियामक ने भी चेतावनी दी है कि "यह दवा सुरक्षित नहीं है."
बता दें कि पिछले महीने की शरुआत में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति करने का आग्रह किया था. भारत सरकार की ओर से इसके निर्यात को मंजूरी देने के बाद ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "महान" नेता और "बहुत अच्छा" व्यक्ति बताया था. अमेरिका में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 90,000 से ऊपर पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं