
जापान में कोरोना के नए केसों में कमी के बाद इमरजेंसी हटा ली गई है
टोक्यो:
Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस के नए केसों में आई भारी गिरावट के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर लगाई गई इमरजेंसी हटाने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के तहत जापान में यह इमरजेंसी लगाई गई थी. आबे ने न्यूज कॉन्फ्रेस में कहा, "आपातकाल की स्थिति को उठाने के लिए हमारे पास बहुत कड़े मापदंड थे. हम इस मापदंड को पूरा कर चुके हैं, इसलिए इमरजेंसी हो हटाया गया है. हम आज देशभर में इमरजेंसी को हटाएंगे."
गौरतलब है कि सोमवार सुबह तक जापान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 16,550 के आसपास थी. यहां अब तक 820 लोगों को कोविड-19 की महामारी के कारण जान गंवानी पड़ी है.
VIDEO: आर्थिक पैकेज से पंजाब को कोई लाभ नहीं मिला : पंजाब के मुख्यमंत्री
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं