विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

COVID-19 : पाबंदियां हटने के बाद एहतियाती उपायों के साथ खुला दुबई का गुरुद्वारा

‘गल्फ न्यूज’ ने गुरुद्वारा के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह कांधारी के हवाले से कहा कि दुबई के सामुदायिक विकास प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को इसे खोला गया.  

COVID-19 : पाबंदियां हटने के बाद एहतियाती उपायों के साथ खुला दुबई का गुरुद्वारा
श्रद्धालु शनिवार से गुरुवार के बीच सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे और शाम छह बजे से साढ़े छह बजे तक मत्था टेक सकते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुबई में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा 110 दिनों के बाद खुला.
गुरुद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समय सीमा तय की गई है.
गुरुद्वारा खुलने के बाद शनिवार की सुबह करीब 250 लोग यहां आए.
दुबई:

दुबई में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा 110 दिनों के बाद खुला. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में पूजा स्थलों पर COVID-19 के कारण लागू पाबंदियों में ढील देने के बाद यहां सुरक्षा नियमों के साथ और तय समय के लिए गुरुद्वारा खोला गया है. ‘गल्फ न्यूज' ने गुरुद्वारा के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह कांधारी के हवाले से कहा कि दुबई के सामुदायिक विकास प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को इसे खोला गया.  

उन्होंने कहा, ‘सुबह हमने इसे अच्छे तरीके से फिर से खोला, यह सुखद अहसास था. लोगों ने अनुशासन का पालन किया और अच्छा व्यवहार किया. उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया और काफी सहयोग किया.' उन्होंने कहा, ‘लोग काफी खुश थे, हमने गुरुद्वारे में प्रवेश करने वाले कुछ लोगों की आंखों में आंसू देखे.' 

गुरुद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समय सीमा तय की गई है. खबर में बताया गया है कि श्रद्धालु शनिवार से गुरुवार के बीच सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे और शाम छह बजे से साढ़े छह बजे तक मत्था टेक सकते हैं जिस दौरान उन्हें केवल चलते-चलते दर्शन करने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा के अधिकारियों को दो हफ्ते के लिए समय सीमा का पालन करना होगा जिसके बाद अधिकारी मामले में आगे निर्णय करेंगे. 

उन्होंने कहा कि यह शुक्रवार को बंद रहेगा. गुरुद्वारा खुलने के बाद शनिवार की सुबह करीब 250 लोग यहां आए. खबर में बताया गया है कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को गुरुद्वारा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसने कहा कि एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं को मास्क, दस्ताने पहनना होगा, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा, सेनिटाइजिंग टनल से गुजरना होगा, शरीर के तापमान की जांच करानी होगी और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.
 

VIDEO: दिल्ली : खुल गया गुरुद्वारा बंगला साहिब, प्रबंधन ने की खास तैयारियां

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com