विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

जलते होटल के सामने एक जोड़े ने ली सेल्फी, ट्विटर पर हुई जमकर आलोचना

जलते होटल के सामने एक जोड़े ने ली सेल्फी, ट्विटर पर हुई जमकर आलोचना
नए साल के जश्न के दौरान एड्रेस होटल में भीषण आग लग गई थी (फोटो : AFP)
अबु धाबी: सेल्फी लेने के क्रेज में संवेदनशीलता की हदों को पार करते हुए दुबई के एक जलते होटल के सामने सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक जोड़े की ट्विटर पर तीखी आलोचना हुई है।

वेबसाइट 'आरटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, नववर्ष की पूर्व संध्या पर दुबई के एक लग्जरी होटल 'द एड्रेस डाउनटाउन' में आधी रात से तीन घंटे पूर्व लगी आग की तस्वीर खींचकर कई लोगों ने 'दुबई फायर' समेत कई अलग-अलग हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, लेकिन एक जोड़े ने जलते हुए होटल के सामने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
उनकी इस हरकत पर 'सबसे बेहूदा सेल्फी' और 'लोग मूर्ख हैं' जैसे कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, धुएं और इमारत से बाहर निकलने के लिए मची भगदड़ के कारण एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और 16 अन्य इस घटना में मामूली रूप से घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एड्रेस होटल में आग, दुबई, नए साल का जश्‍न, बुर्ज खलीफा, Dubai, New Year Celebrations, Fire Breaks Out At Address Hotel, Burj Khalifa, Address Hotel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com