विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

पाक में प्रेम-विवाह करने वाले जोड़े की अदालत के बाहर हत्या

पाक में प्रेम-विवाह करने वाले जोड़े की अदालत के बाहर हत्या
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपने परिवारों की इच्छा के खिलाफ शादी करने के बाद अदालत से बाहर निकलते वक्त एक जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लाहौर से 80 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले की अदालत के बाहर हुई।

पुलिस ने कहा कि यास्मीन (19) अपने 21 वर्षीय रिश्तेदार नसीर अवान के साथ भाग गई थी और दीवानी न्यायाधीश के समक्ष शादी के लिए उपस्थित हुई।

उन्होंने न्यायाधीश से कहा कि उनकी जान खतरे में है, क्योंकि उनका परिवार शादी करने के उनके फैसले से नाखुश है।

शादी करने के बाद जब वे अदालत से निकल रहे थे तभी यास्मीन के चाचा फारूक अवान और एक अन्य व्यक्ति ने दंपति पर गोली चलाई। गोली लगने से दोनों की तत्काल मौत हो गई। अदालत परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अवान को पकड़ लिया, लेकिन सह-अपराधी फरार हो गया। अवान ने पुलिस से कहा कि उसने परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए दंपति की हत्या की।

पुलिस के अनुसार उसने कहा, यास्मीन के भागने के बाद हमारे पास लड़के और लड़की की हत्या करने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं बचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Couple Murdered For Love Marriage, Couple Murdered In Pakistan, पाकिस्तान में दंपति की हत्या, लवमैरिज करने पर प्रेमी जोड़े की हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com