चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार तथा दुर्व्यवहार के खिलाफ चलाए गए अभियान में इस साल लगभग 20,000 अधिकारियों को सजा दी गई है।
पार्टी ने इस सप्ताह जारी एक परिपत्र में कार्यकर्ताओं (कैडर) तथा अधिकारियों को आगाह किया है कि वे धूम धाम से अंतिम संस्कार करने या इस अवसर का लाभ सांत्वना राशि जुटाने के प्रयास करने से बचें।
पार्टी के पोलित ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर में नियम जारी कर अधिकारियों से कहा था कि आधिकारिक वाहनों, विदेश यात्राओं तथा पार्टियों में सार्वजनिक धन का अनाप शनाप खर्च करने से बचें।
पार्टी के केंद्रीय अनुशासन व निगरानी आयोग ने एक बयान में कहा है कि नियमों के उल्लंघन के लिए इस साल अक्तूबर के आखिर तक लगभग 20,000 चीनी अधिकारियों को दंडित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं