विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

भ्रष्टाचार के मामले में चीन के प्रमुख जनरल को उम्रकैद की सजा

भ्रष्टाचार के मामले में चीन के प्रमुख जनरल को उम्रकैद की सजा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बीजिंग:  चीन में भ्रष्टाचार के मामले में 74 साल के एक पूर्व जनरल को एक सैन्य अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार सजा के साथ ही जनरल गुओ बोक्सिआंग को जीवन भर के लिए राजनीतिक अधिकारों से भी वंचित किया गया है। उनकी निजी संपत्ति जब्त कर ली गई तथा अवैध धन को जब्त करके सरकारी कोष में डाल दिया गया है।

गुओ केंद्रीय सैन्य आयोग के पूर्व उप प्रमुख हैं। यह आयोग पीएलए की संचालन संस्था है। कभी गुओ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 25 सदस्यीय पोलित ब्यूरो में शामिल थे।

अभियोजकों के अनुसार जांच में यह पाया गया था कि गुओ ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरूपयोग किया तथा निजी तौर पर और परिवार के जरिए भारी घूस ली।

उन पर कुल आठ करोड़ युवान (1.23 करोड़ डॉलर) की घूस लेने का आरोप लगा था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में भ्रष्टाचार, शिन्हुआ, China, Corruption In China, Xinhua