Coronavirus Updates: कोरोनावायरस महामारी की वजह से दुनियाभर में होने वाली मौतों का आंकड़ा शनिवार को 60000 से ज्यादा हो गया. इसमें से करीब तीन चौथाई मौतें केवल यूरोप में हुई हैं. दिसंबर में चीन में सबसे पहले सामने आए इस वायरस ने यूरोप में सबसे ज्यादा जानें ली हैं. अब तक इस वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में 60457 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले यूरोप में 44,132 लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
190 देशों में अब तक कोविड-19 के 11,22,320 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इन मामलों में से, कम से कम 2,11,600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के भीषण चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 पहुंच गई है और 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं. स्पेन में कोविड-19 से 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,24,736 मामले दर्ज किए गए हैं. चीन में कोराना वायरस से अब तक 3,326 मौतें और 81,639 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 76,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फ्रांस में इससे अब तक 6,507 मौतें हुई हैं और 83,165 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में कोविड-19 के 2,78,458 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 7,159 लोगों की मौत हुई है और 9,772 लोग ठीक हो चुके हैं.
अगर भारत की बात करें तो यहां कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 75 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 525 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की रफ्तार ने बीते 24 घंटों में जबरदस्त तेजी से बढ़ी है. इस दौरान 525 मरीज सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं