ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कामकाज शुरू करेंगे. जॉनसन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे और तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह तीन सप्ताह के बाद काम पर लौट रहे हैं. अस्पताल से 12 अप्रैल को छुट्टी मिलने के बाद से ही वह बकिंघमशायर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे और उन्होंने विदेश मंत्री डोमिनिक राब को प्रभारी नियुक्त किया था.
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट लौट रहे हैं.' कार्यभार संभालने के बाद जॉनसन 'प्रधानमंत्री प्रश्न' (पीएमक्यू) में विपक्ष के नेता केर स्टारमर के साथ बहस कर सकते हैं. स्टारमर इस माह की शुरुआत में लेबर पार्टी के नेता चुने गए हैं और संसद में दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे.
स्टारमर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए किसी योजना पर चर्चा से इनकार से अन्य देशों से पिछड़ने का खतरा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं