Coronavirus: ब्रिटेन में रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के दैनिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अस्पतालों में मरने वालों की संख्या 596 बढ़कर 16,060 हो गई है. यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 अप्रैल को शाम 5 बजे तक अस्पताल में भर्ती हुए वे लोग जिनमें कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया था, में से 16,060 का दुखद निधन हो गया. इनमें से 15,464 की मौत रविवार से पहले हुई थी.
रोग नियंत्रण यूरोपीय केंद्र (ईसीडीसी) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 1,00,000 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को ईसीडीसी की वेबसाइट पर जारी तालिका के मुताबिक, महाद्वीप में स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस का स्थान है.
इसके मुताबिक, यूरोप में इटली में सबसे अधिक 23,277 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद स्पेन, फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम का स्थान है. तालिका के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में सामने आए कुल मामलों में करीब आधे मामले यूरोप से ही हैं. इसी तरह, आधी से अधिक मौतें भी इसी महाद्वीप में हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं