विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

Coronavirus: नेपाल के बीरगंज में साढ़े तीन सौ भारतीय मजदूर एक कॉलेज में बंद

मज़दूर पैदल भारत लौट रहे थे, लॉकडाउन की वजह से रोक लिया गया और बीरगंज के ठाकुराम बहुमुखी कॉलेज में बंद कर दिया गया

Coronavirus: नेपाल के बीरगंज में साढ़े तीन सौ भारतीय मजदूर एक कॉलेज में बंद
नेपाल के बीरगंज में एक कॉलेज में बंद भारतीय मजदूर.
नई दिल्ली:

नेपाल के बीरगंज से ख़बर आ रही है कि वहां करीबी साढ़े तीन सौ भारतीय मज़दूरों को एक कॉलेज में बंद करके रखा गया है. ये मज़दूर पैदल भारत लौट रहे थे. उनको लॉकडाउन की वजह से रोक लिया गया और बीरगंज के ठाकुराम बहुमुखी कॉलेज में बंद कर दिया गया. ये कल आधी रात में हुआ. 

जानकारी के मुताबिक़ उनको अभी तक नहीं छोड़ा गया है. जिनके साथ परिवार हैं उनको ज़रूर खुले मैदान में रहने दिया गया है. बंद मज़दूरों का आरोप है कि उनको खाने-पीने में भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है. 

लॉकडाउन की वजह से नेपाल में हज़ारों की तादाद में भारतीय मज़दूर फंसे हैं. भारत-नेपाल सीमा सील होने की वजह से उनका भारत लौटना संभव नहीं है. लिहाज़ा वे बार्डर खुलने के इंतज़ार में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: