लंदन:
भारत सहित कुछ अन्य देशों के नागरिकों के लिए अपने विवादास्पद 3,000 पाउंड के वीजा बॉंन्ड को ब्रिटेन रद्द करने वाला है।
ब्रिटिश गृह विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।
इस योजना की घोषणा गृह मंत्री टेरेसा मेय ने जून में की थी। यह इस महीने प्रभावी होने वाली थी।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने संडे टाइम्स की उस रिपोर्ट की पुष्टि की है जिसमें इस नीति को रद्द करने की बात कही गई है।
इस योजना के तहत ब्रिटेन आने वाले लोगों को आगमन से पहले 3,000 पाउंड का नकद बॉन्ड भरना होता है और उनके स्वदेश लौटने में नाकाम होने पर यह रकम जब्त हो जाती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं