विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2013

ड्रोन हमले के बाद तालिबान से संपर्क टूटा : पाकिस्तान

ड्रोन हमले के बाद तालिबान से संपर्क टूटा : पाकिस्तान
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी सरकार ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले में आतंकी संगठन के मुखिया हकीमुल्ला मेहसूद की मौत के बाद तालिबान से इसका संपर्क टूट गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आंतरिक मंत्री चौधरी निसाल अली खान ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि तालिबानी आतंकवादी संगठन से उसका रिश्ता 1 नवंबर को ड्रोन हमले में पाकिस्तान तालिबान के मुख्यिा हकीमुल्ला मेहसूद की मौत के बाद टूट गया है।

यह बयान इस संगठन के पाकिस्तान सरकार से बातचीत से इनकार करने के कुछ दिन बाद आया है।

उन्होंने संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में यह भी बताया कि अमेरिकी ड्रोन हमले के जारी रहने पर बातचीत की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकती।

आंतरिक मंत्री ने सदन में बातचीत के जारी रहने और ड्रोन हमले से अप्रभावित रहने पर बनी सहमति पर संतोष प्रकट किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तालिबान, अमेरिकी ड्रोन हमला, Pakistan, Taliban, US Drone Attack