विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2013

ऑस्ट्रेलिया आम चुनावों में एबोट की शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया आम चुनावों में एबोट की शानदार जीत
टोनी एबोट चुनाव जीतने के बाद।
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में कंजरवेटिव पार्टी के टोनी एबोट ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और उनके गठबंधन को आम चुनावों में भारी जनादेश मिला। प्रधानमंत्री केविन रड को मिली मात के साथ लेबर पार्टी का छह साल का शासन खत्म हो गया।

अठासी प्रतिशत मतों की गिनती पूरी होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग ने कहा कि एबोट के राष्ट्रीय गठबंधन को 150 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 89 सीट हासिल हुई जबकि लेबर पार्टी को 56 सीटों से संतोष करना पड़ा।

एबोट ने सिडनी में खुशी मनाते समर्थकों से कहा, ‘मैं घोषणा करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया नए प्रबंधन के अंतर्गत है और यह एक बार फिर कामकाज के लिए खुला है।’ पूर्व प्रशिक्षु कैथोलिक पादरी एबोट ने कहा कि अब मुझे सरकार के सफल गठन की उम्मीद है। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार बदल चुकी है। साठ वर्ष में केवल सातवीं बार ऑस्ट्रेलिया की सरकार बदली है। उन्होंने कहा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी को मिले मत सौ से भी अधिक वर्ष में सबसे निचले स्तर पर हैं।

भावी प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में गर्वनर जनरल क्विंटिन बायस नई सरकार को शपथ दिखाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया आम चुनाव, एबोट की शानदार जीत, टोनी एबोट, Conservative Leader, Tony Abbott, Landslide Victory, Australia Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com