विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2011

कांगो में नाव पलटने से 39 मरे

किनशासा: कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक झील में नाव पलटने से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कीवू झील में एक नाव पलट गई जिस पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे। सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दक्षिण कीवू प्रांत के संचार सलाहकार इमैनुएले मुलीनब्वा ने बताया, "राहत एवं बचाव दल ने झील से 39 शव निकाले हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।" माना जा रहा है कि खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से यह दुर्घटना हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांगो, नाव, डूबी, Congo, Boat, Capsizes