विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2017

कोलंबिया में भूस्खलन : मारे गए 311 लोगों में लगभग 100 बच्चे शामिल, 300 से ज्यादा लापता

कोलंबिया में भूस्खलन : मारे गए 311 लोगों में लगभग 100 बच्चे शामिल, 300 से ज्यादा लापता
दक्षिणी कोलंबिया के मोकोआ में पिछले हफ्ते हुए भारी भूस्खलन में 311 लोग मारे गए थे (फाइल फोटो)
बोगोटा: दक्षिणी कोलंबिया के शहर मोकोआ में पिछले हफ्ते हुए भारी भूस्खलन में मारे गए 311 लोगों में लगभग 100 बच्चे शामिल थे. यह जानकारी सरकार की ओर से आई है. भारी बारिश के बाद यह भीषण भूस्खलन शुक्रवार रात को हुआ था. भारी बारिश के कारण तीन नदियों में बाढ़ आ गई थी, जिससे शहर भर में कीचड़, पत्थर और मलबा भर गया.

राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस के अनुसार, 300 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. रेड क्रॉस के अनुसार, कोकोआ में 70 हज़ार लोग रहते थे और लगभग 45 हज़ार लोग इस आपदा में प्रभावित हुए हैं.

पुनर्निर्माण का काम तेज करने के प्रयास के तहत सरकार ने मोकोआ में औपचारिक तौर पर 30 दिन के आर्थिक, सामाजिक एवं पारिस्थितिकी आपातकाल की घोषणा की है. इसके तहत विभिन्न सेवाओं को औपचारिक और अधिक समय लेने वाली प्रक्रियाओं के बजाय सीधे तौर पर अनुबंधित कर लिया जाएगा.

इस आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित वे गरीब इलाके हैं, जिनमें कोलंबिया के पांच दशकों के गृहयुद्ध के चलते अपना मूल स्थान छोड़ने पर विवश हुए लोग रहते थे.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com