विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

कोलंबिया भूस्खलन : मरने वालों की संख्या बढ़कर 254 हुई, मृतकों में 43 बच्चे

कोलंबिया भूस्खलन : मरने वालों की संख्या बढ़कर 254 हुई, मृतकों में 43 बच्चे
कोलंबिया में भूस्खलन
मोकोआ: कोलंबिया के मोकोआ शहर में विनाशकारी भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 254 हो गई, जिसमें 43 बच्चे भी शामिल हैं. इस बीच राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंटोस ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. राष्ट्रपति ने बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के लिए शहर की यात्रा की.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दुर्भाग्यवश अभी भी ये शुरुआती आंकड़े हैं.  उन्होंने लिखा, हम सभी के लिए प्रार्थना करते हैं. पीड़ितों के परिवारों के साथ हमारी संवेदना और पूरे देश की सहानुभूति है. भूस्खलन में जिंदा बचे लोगों ने दूरदराज के दक्षिणी शहर में भयानक दृश्यों का वर्णन किया. भूस्खलन में बेघर हुए लोगों के लिए बने एक आश्रयगृह में 38 वर्षीय एक महिला मार्टा गोमेज ने कहा, मैं अपनी भतीजी की तलाश कर रही थी मैं मलबे को हटाए जा रही थी और अचानक मुझे एक बच्चे का हाथ मिला. यह बहुत भयानक था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: