विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2014

चीन के कोयला खान में गैस रिसाव से 10 की मौत

बीजिंग:

चीन के ग्यूझू प्रांत में मंगलवार देर रात एक कोयला खान में गैस रिसाव से 10 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लियुपनशुई शहर के प्रशासन ने बताया कि आधी रात के बाद यह घटना हुई। जिस वक्त गैस का रिसाव हुआ, खान में करीब 130 खनिक काम कर रहे थे। उनमें से 120 बच निकलने में कामयाब रहे।

बुधवार सुबह 5.20 बजे तक बचावकर्मियों ने खान से सभी 10 मृतकों के शव बरामद कर लिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, कोयला खान में गैस रिसाव, गैस रिसाव, China, Coal Mine Gas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com