विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

पाकिस्तानी जांच चौकियों पर आतंकवादी हमले, छह सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तानी जांच चौकियों पर आतंकवादी हमले, छह सुरक्षाकर्मियों की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र, खैबर एजेंसी में मंगलवार को चार जांच चौकियों पर हुए अलग-अलग हमलों में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गए।

समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, खैबर कबायली क्षेत्र की बाड़ा तहसील के शलोबर इलाके में स्थित चार जांच चौकियों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, रातभर चली झड़पों में फ्रंटियर कॉर्प्स के चार जवान तथा दो अन्य सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे, जिसके चलते एक जांच चौकी को काफी नुकसान पहुंचा है।

हमले में शामिल आतंकवादियों की संख्या और झड़प के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, Pakistan, Attack On Pakistan