विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

सीआईए ने 'मौत की हद तक' संदिग्धों को प्रताड़ित किया : रिपोर्ट

सीआईए ने 'मौत की हद तक' संदिग्धों को प्रताड़ित किया : रिपोर्ट
फोटो सौजन्य : एपी
लंदन:

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के संदिग्धों को पानी में डूबोकर उन्हें 'मौत की हद तक' प्रताड़ित किया।

पूछताछ के तरीकों पर अमेरिकी सीनेट की रिपोर्ट प्रकाशित होने से पहले ब्रिटेन के दैनिक समाचार पत्र 'टेलीग्राफ' में एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से सोमवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार 11 सितम्बर के हमलों के कथित षड्यंत्रकर्ता खालिद शेख मोहम्मद सहित कम से कम दो संदिग्धों की प्रताड़ना सीआईए द्वारा स्वीकार्य 'वाटरबोर्डिंग' स्तर से आगे थी।

समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा, वे केवल उनके सिर या कपड़े पर पानी नहीं डाल रहे थे। 'वे उन्हें पानी में डालकर मौत की हद तक पानी के अंदर रखते थे, उस दौरान वहां पर एक चिकित्सक रहता था जो यह सुनिश्चित करता था कि पूछताछ करने वाले अधिकारी सीमा से अधिक आगे नहीं जाएं।'

समाचार पत्र ने दूसरे सूत्र के हवाले से गुआंतानामो-बे जेल में अमेरिकी सेना की हिरासत में बंद मोहम्मद से किए गए व्यवहार के बारे में बताया। सूत्र ने इसके साथ ही यूएसएस कोल के विस्फोटकर्ता अब्दुल अल रहीम अल नाशिरी से किए व्यवहार के बारे में भी बताया जो कि क्यूबा हिरासत शिविर में बंद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी सीनेट की रिपोर्ट, 'टेलीग्राफ' में प्रकाशित खबर, षड्यंत्रकर्ता खालिद शेख मोहम्मद, वाटरबोर्डिंग स्तर, संदिग्ध आतंकियों को प्रताड़ना, US Senate Report, Telegraph Report, Khalid Shaikh Mohammad, Water Boarding Level, CIA Torture Of Suspected Militants
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com