विज्ञापन
This Article is From May 08, 2012

अमेरिकी विमान में विस्फोट की अलकायदा की कोशिश नाकाम

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों की मदद से अलकायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा की अमेरिकी विमान को उड़ाने की कोशिश नाकाम कर दी है।
वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों ने अपने अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों की मदद से अलकायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा की अमेरिकी विमान को उड़ाने की कोशिश नाकाम कर दी है।

संघीय जांच ब्यूरो ने एक बयान में कहा है, ‘दूसरे देशों में हमारे सुरक्षा एवं खुफिया सहयोगियों के सहयोग से विमान में रखा एक आईईडी जब्त किया गया है जो आतंकवादी हमला करने के लिए रखा गया था।’ व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति को इसके बारे में अप्रैल में बता दिया गया था और तब से इस संबंध में लगातार जानकारी मिल रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की उप प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति इस बात को लेकर आश्वस्त हो गए कि इस आईईडी से लोगों को खतरा नहीं था। उन्होंने घरेलू सुरक्षा विभाग, विधि प्रवर्तन एवं खुफिया एजेंसियों को इस तरह के हमलों की निगरानी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने यह साजिश नाकाम करने में ‘उल्लेखनीय प्रयास’ करने के लिए सभी संबद्ध अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

हेडन ने कहा, ‘यह साजिश एक बार फिर यहां और विदेशों में आतंकवाद को लेकर सतर्क रहने की जरूरत रेखांकित करती है।’ एफबीआई ने अपने बयान में कहा है कि फिलहाल वह आईईडी उसके पास है और वह उसका तकनीकी एवं फॉरेन्सिक विश्लेषण कर रही है।

बयान में आगे कहा गया है कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि यह उपकरण उन आईईडी से मिलताजुलता है जिनका उपयोग पहले अरब प्रायद्वीप में अलकायदा विमानों पर आतंकवादी हमलों तथा लक्षित हत्या के लिए करता था। ब्यूरो ने यह स्पष्ट किया है कि इस उपकरण से जन सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था।

इस बीच, घरेलू सुरक्षा विभाग ने कहा है कि उसे फिलहाल अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी साजिश के बारे में कोई विशेष या विश्वसनीय सूचना नहीं है। उसने यह भी कहा है कि वह अलकायदा और उसकी शाखाओं पर लगातार नजर रख रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Al Qaeda, Al Qaida, Al-Qaeda, CIA, Underwear Bomb, अलकायदा, सीआईए, अमेरिकी विमान में आईईडी